108 शिवालयों में 14 अगस्त को होगा महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ रुद्राभिषेक

0
211

जयपुर। हर वर्ष की भांति हिंदू जागरण मंच संपूर्ण भारत वर्ष में 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित करता है। जिसका उद्देश्य हमारा भारत पुनरू अखंड हो। इस विचार को लेकर प्रचार किया जाता है।

इसी कड़ी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू जागरण मंच विद्याधर जिले ने संपूर्ण हिंदू समाज को साथ लेकर 14 अगस्त सुबह एक दिन, एक समय, एक साथ अलग-अलग 108 शिवालयों में सर्वश्रेष्ठ अमृत सिद्धि योग में महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ रुद्राभिषेक और भारत माता की महाआरती के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक मुरारी शर्मा ने लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में आप सब अपना संपूर्ण सहयोग देते हुए अपने नजदीकी शिवालयों में अधिक से अधिक संख्या में हिंदू समाज की माता,बहने व पुरुष, बच्चे पहुंच कर भोलेनाथ का रुद्राभिषेक के साथ भारत माता की महाआरती करके भारत पुनः अखंड हो ऐसी हम सब कामना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here