रन फॉर हैप्पीनेस:जयपुर को स्वच्छ रखने के लिए बच्चों ने लगाई दौड

0
181
Run for Happiness: Children ran to keep Jaipur clean
Run for Happiness: Children ran to keep Jaipur clean

जयपुर। आज की तनाव ग्रस्त व भागदौड़ भरी जिंदगी में ताज़गी भरने के उद्देश्य से द एजुकेशन कमेटी ऑफ माहेश्वरी समाज द्वारा रविवार को अल्बर्ट हॉल से मैराथन 2.0 ‘रन फॉर हैप्पीनेस’ का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, ईसीएमएस अध्यक्ष केदारमल भाला, उपाध्यक्ष बजरंग लाल बाहेती, महासचिव मधुसूदन बिहानी रहे। मैराथन को मेयर सौम्या गुर्जर ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया। साथ सभी को स्वच्छता के लिए जयपुर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।

एमपीएस इंटरनेशनल के सचिव व मैराथन संयोजक दीपक सारडा ने बताया कि मैराथन के दौरान लगभग 8000 से अधिक लोगों द्वारा एक साथ राम स्तुति प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। मैराथन से पहले पहलगाँव में जान गँवाने वाले सपूतों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। तीन चरणों में आयोजित हुए मैराथन में फिटनेस रन (21 किमी) कॉम्पिटेटिव रन (10 किमी) तथा फन रन (4 किमी) के साथ जुम्बा, एरोबिक्स ,गीत गायन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। फिटनेस रन (21 किमी) के प्रथम विजेता को 11,000 रुपए, द्वितीय को 7100 रुपए व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को 5100 रुपए नकद से पुरस्कृत किया गया ।

साथ ही कॉम्पेटेटिव रन (10 किमी) के प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को 7100 रुपए, द्वितीय को 5100 रुपए तथा तृतीय विजेता को 3100 रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल व रिफ्रेशमेंट वितरित किए गए। कार्यक्रम में ईसीएमएस के पदाधिकारी गण, विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक वृंद, विद्यार्थियों, अभिभावक गण , मैराथन के स्पॉन्सर्स तथा अनेक जयपुर वासियों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के को-कन्वीनर महेश चांड़क , वासु बंग व प्राचार्या मंजू शर्मा ने टीमवर्क की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here