रनर्स को अवार्ड से नवाजा

0
422
Runners honored with awards
Runners honored with awards

जयपुर। जयपुर के रनर्स साल 23 व 24 के धावकों किया सम्मान। जीवन में सेहत को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। इसी के साथ सभी को सेहत के प्रति जागरूक करना भी बहुत ही अच्छा कार्य हे जयपुर के रनर कोच महेश दिवेदी (कोच वी जेई) सुरेश द्विवेदी और विष्णु टांक (विश्व रिकॉर्ड धारक) ने लगातर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रनर्स का सम्मान किया। सेहत के लिए मोटिवेट भी किया जिससे आज-कल की बीमारियों को केसे अपनी सेहत से दूर रखे।

रोज व्यायाम करे सुबह शाम दौड़ लगाए। सम्मान में सूरज मीना रेनू सिंह, मुकुल बंसल, जीतेंद्र शर्मा, और भावना पारीक को मेडल और ट्रॉफी प्रदान करके सम्मान होटल आर्य निवास में सम्मानित किया। इस उपलक्ष पर राजेश दुरेजा, मनोज सोनी, नमित शर्मा साधना आर्य, किरणजीत प्रवीण तिजारिया, अभिलाषा हवेर और संदीप राव उपस्थित रहे। समारोह में सभी को स्वास्थ के प्रति जागरूक का संकल्प भी दिलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here