सबरंग पुस्तक लॉन्च, यादगार झलकियों का दिखा संग्रहण

0
50

जयपुर । जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की ओर में सालाना आयोजित होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव सबरंग-2025 की पुस्तक लांच यूनिवर्सिटी में की गई। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. विजय शेखर चेलबोईना एवं इंचार्ज ऑफिस ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स दीपक सोगानी समेत अन्य सदस्यों ने इस पुस्तक को लांच किया। सोगानी ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष यूनिवर्सिटी में आयोजित होता है जिसमें पूरे देश के नामी शिक्षण संस्थाओं से बडी संख्या में स्टूडेंट्स शिरकत करते हैं।

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में सभी स्टूडेंट्स की विभिन्न यादगार गतिविधियां, सांस्कृतिक आयोजनों, पुरस्कार वितरण समारोह एवं गेस्ट एवं जजेस समेत शामिल होने वाले तमाम लोगों की यादगार झलकियों को समाहित किया गया है। सोगानी ने बताया कि इसकी सम्पूर्ण तैयारी स्टूडेंट्स ने की है एवं इस पहल को प्रत्येक स्तर पर सराहा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here