जाली भारतीय नोट बना सप्लाई करने वाला आरोपी सचिन यादव गिरफ्तार

0
87
Sachin Yadav, accused of making and supplying fake Indian currency notes, arrested
Sachin Yadav, accused of making and supplying fake Indian currency notes, arrested

जयपुर। ग्रामीण जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं थाना अमृतसर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर धानोता गांव से पहले राडावास रोड पर नाकाबंदी में बाइक सवार आरोपित सचिन यादव (21) निवासी बिलान्दपुर अमरसर जिला जयपुर को गिरफ्तार कर 1.05 लाख रुपए की भारतीय जाली नोट सहित जाली मुद्रा बनाने में प्रयुक्त एक प्रिंटर, प्रिंटर में डालने वाली अलग-अलग रंगों की स्याही के छह डिब्बे, प्रिंटर पेपर, कैची कागज काटने का चाकू एवं लोहे की स्केल जब्त की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस (सह-पुलिस अधीक्षक) आनन्द शर्मा ने बताया कि ग्रामीण जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी) को थाना अमरसर क्षेत्र में कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा बनाकर सप्लाई करने की सूचना मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन में थाना अमरसर व डीएसटी की संयुक्त टीम गठित कर धानोता गांव से करीब 200-300 मीटर पहले राडावास रोड़ पहुँचकर नाकाबन्दी शुरू की गई।

नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक को रुकवा चालक सचिन यादव को डिटेन कर तलाशी ली गई। तलाशी में 100 रुपये के 390 कुल 39 हजार रुपये व 200 रुपये के 330 कुल 66 हजार रुपये कुल 01 लाख 05 हजार रूपये की भारतीय जाली मुद्रा पायी गई। जिस पर आरोपित सचिन के कब्जे से जाली नोट व जाली नोट सप्लाई करने में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।

आरोपी सचिन यादव की निशानदेही से उसके घर से कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा बनाने में प्रयुक्त एक प्रिंटर, प्रिंटर में डालने वाली अलग-अलग रंगों की स्याही के 06 डिब्बे, प्रिंट पेपर, कैंची, कागज काटने का चाकू व लोहे की स्केल बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर इससे पहले भारतीय जाली मुद्रा किन किन व्यक्तियों को,किन किन स्थानों पर और कितनी मात्रा में सप्लाई की।साथ ही इस गिरोह में अन्य कौन कौन अपराधी शामिल हैं इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना अमरसर से थानाधिकारी अरुण सिंह कांस्टेबल राम अवतार, वीरेंद्र, ओमप्रकाश, मोहनलाल, मामराज एवं मंजीत तथा डीएसटी से हेड कांस्टेबल रामनिवास, सतेंद्र, कांस्टेबल गंगासहाय, मनोज, किशनलाल, राकेश कुमार, मनोज, संदीप कुमार, राजपाल, रतिराम, सुभाष चन्द, तेजपाल व कांस्टेबल चालक राजू लाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here