ज्येष्ठ माह में सद्गुरु टेऊँराम महाराज को कराया नौका विहार

0
189
Sadhguru Teunram Maharaj was given a boat ride in the month of Jyeshtha.
Sadhguru Teunram Maharaj was given a boat ride in the month of Jyeshtha.

जयपुर। बनीपार्क स्थित श्री प्रेम प्रकाश मंदिर में ज्येष्ठ माह में सद्गुरु टेऊंराम महाराज की अद्भुत मनमोहक नौका विहार झाकी सजाई गई। झांकी के दर्शन कर भक्त ह्दय भावविभोर हो गए। नौका विहार झांकी से केवड़ा,केसर की सुगंध से मंदिर परिसर का कोना-कोना महक उठा।संतो ने बताया कि ज्येष्ठ माह की तीव्र तपन से शीलता प्रदान करने के लिए मंदिर परिसर में नौका विहार झांकी का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर संतो ने संकीर्तन किया और अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से सद्गुरु टेऊंराम महाराज को रिझाने का प्रयास किया।

श्री अमरापुर दरबार के संत मोनूराम महाराज ने बताया कि नौका विहार झांकी से भगवान को शीतलता प्रदान होती है साथ ही साथ भक्तों को भी शीतलता की अनुभूति होती है। संतो के सानिध्य में आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज द्वारा रचित वाणी,भजन,दोहे, पद, छंद, एवं स्वामी टेऊँराम गुरुदेव की महिमा का गुणगान किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शामिल हुए और उत्सव का आनंद लिया ।

सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का 139 वा पंच दिवसीय जन्मोत्सव 26 जून से

एमआई रोड स्थित श्री अमरापुरा दरबार में 26 से 30 जून तक पंच दिवसीय सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का 139 वा पंच दिवसीय जन्मोत्सव भक्तिभाव से मनाया जाएगा।

उत्सव में गंगा जल, पंचामृत से अभिषेक, कन्या भोज, महाआरती, सदगुरु टेऊँराम अखण्ड ज्योत,, स्वामी टेऊँराम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विशाल नौका विहार झांकी, स्वामी टेऊँराम भजन अंताक्षरी प्रतियोगिता, 139 व्यंजन भोग, 139 दीप प्रज्वलन, 139 किलो महाप्रसाद का विशाल लडडू भोग, बधाई गीत, विशाल भंडारा, आकर्षित रंगोली, सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here