जयपुर। डिग्गी कल्याणजी की 11 अगस्त को रवाना होने वाली लक्खी पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी की लक्खी पदयात्रा संघ, जयपुर के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा ने चौड़ा रास्ता स्थित मंदिर श्री ताडक़ेश्वर जी में किया। इस दौरान संघ के सदस्य, पुजारी एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।
लक्खी पदयात्रा रविवार, 11 अगस्त को सुबह 9 बजे ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर 15 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी पहुंचेगी। गंगोत्री से लाए गंगाजल से गाजे बाजे से कल्याण जी महाराज का अभिषेक होगा। श्रद्धालु कल्याणजी महाराज को केसरिया ध्वज अर्पित करेंगे।



















