जयपुर। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में शनिवार को भगवा वाहन शोभायात्रा और हिंदू समागम का भव्य आयोजन किया जाएगा। भगवा वाहन शोभायात्रा व हिंदू समागम से पूर्व शुक्रवार को सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने भगवा वाहन रैली व हिंदू समागम के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ हेमंत राव,कैलाश भारद्धाज,अशोक जोशी,घनश्याम यादव,गोपाल सिंह राठौड़ मौजूद रहें।
इन मार्गो से होकर गुजरी भगवान वाहन रैली
श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भगवा वाहन रैली पेट्रोल पंप बालाजी से रवाना होकर विभिन्न् मार्गो से होती संजय नगर बड़े बालाजी हनुमान मंदिर पहुंचेगी। बडी संख्या में लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर अपने-अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर सवार होकर जय श्रीराम व हनुमान जी महाराज के जयकारों के साथ रवाना होकर सोडाला,पुरानी चुंगी,विजयद्वार,आम्रपाली सर्किल, गांधीपथ पश्चिम, गिरधारीपुरा, दुख हरण कुए वाले हनुमानजी, धावास चौराहा, चित्रकूट स्टेडियम, अक्षरधाम चौराहा, परशुराम चौक, मोतीनगर होते हुए संजय नगर के बड़े हनुमानजी मंदिर पहुंचेगी। यहां हिंदू समागम होगा। संतों के सान्निध्य में हिंदू समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।