हाथी, घोड़े व लवाजमे के साथ साईं बाबा ने किए नगर भ्रमण, पालकी यात्रा में रामलला के भी हुए दर्शन

0
330
Sai Baba toured the city with elephant, horse and lavajame
Sai Baba toured the city with elephant, horse and lavajame

जयपुर। बापूनगर के मोती पार्क स्थित श्री साईं धाम के 18वें स्थापना दिवस पर गुरुवार सुबह कांकड़ आरती व हवन के साथ साईं पालकी महोत्सव की शुरुआत हुई। इस बीच दोपहर में भजन संध्या का आयोजन हुआ, वहीं महाआरती की गई। शाम को साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई,हाथी,घोड़े, ऊंट और शाही लवाजमे के साथ निकले।सभी श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाकर निकले, गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। महोत्सव में रामलला के भी दर्शन भी किए।

सुबह साईं बाबा मंगल स्नान के बाद काकड़ आरती की गई। इसके बाद सामूहिक हवन शुरू हुआ, भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित की। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। शाम को साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ निकलने वाली पालकी शोभायात्रा में भक्त नाचते हुए चलेंगे। हाथी, घोड़े, ऊंट के लवाजमे के साथ साईं बाबा को नगर भ्रमण कराया जाएगा।

जगह-जगह पुष्प वर्षा

आयोजन से जुड़े संजीव शर्मा ने बताया शोभायात्रा में अयोध्या के राम मंदिर में प्रतिष्ठित राम लला जैसा विग्रह शामिल हुआ। शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। लोगों ने दीपकों से आरती उतारी। पालकी यात्रा बापू नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: साईं मंदिर पहुंची। रात 10 बजे शेज आरती हुई।

2 घंटे तक होगा पादुका पूजन

आयोजन से जुड़ी श्वेता शर्मा ने बताया कि महोत्सव में दो फरवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे से पादुका पूजन होगा। पूजा-अर्चना दो घंटे तक चलेगी। वहीं मध्यान्ह आरती के बाद भंडारा प्रसादी शुरू होगी, जिसमें भक्त पंगत में बैठ प्रसादी पाएंगे। इस बीच साईं भक्ति संध्या का आयोजन भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here