संतों ने किया स्वामी टेऊँराम जल मंदिर का उद्घाटन

0
192

जयपुर। ग्रीष्म ऋतु की आधिकता को देखते हुए सेवा के क्षेत्र मे आडवाणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मालवीय नगर सेक्टर 9 दशहरा मैदान के समीप राहगीरों को समर्पित शीतल जल के लिए सदगुरु टेऊँराम जल मंदिर का निर्माण कराया गया। शीतल जल मंदिर का उद्घाटन श्री अमरापुर स्थान जयपुर के पूज्य संत मोनूराम महाराज एवं संत मंडल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सदगुरु टेऊँराम जल मंदिर का उद्घाटन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष हितेश आडवाणी ने संत मोनूराम महाराज को माला एवं दुपट्टा पहना कर परिवार सहित आशीर्वाद लिया। संतो ने सेवा के क्षेत्र में सदा इसी प्रकार कार्य करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित हुई। गिरधारी लाल मनकानी अनूप टांक किशन जेनानी मनीष सतवानी भारत दुलानी हेमंत थारवानी महेश हरदासानी नंदकुमार नरवानी घनश्याम मुलानी जय सिंह चौधरी एरावत शर्मा प्रेमचंद, विक्रम लालवानी अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here