शताब्दी का साक्षी -समाजवाद का प्रहरी ” का विमोचन 15 अप्रैल को

0
355
Sakshi of the Centenary - Sentinel of Socialism
Sakshi of the Centenary - Sentinel of Socialism" to be released on 15th April

जयपुर। शतायु समाजवादी नेता पण्डित रामकिशन के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न सामाजिक -राजनीतिक संस्मरणो का संकलन “मैं ज़िंदा हूँ : शताब्दी का साक्षी -समाजवाद का प्रहरी ” किताब का विमोचन 15 अप्रैल को प्रोफेसर आनंद कुमार राजधानी जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में करेंगे।

शतायु पंडित रामकिशन के संस्मरणों का संकलन ‘मैं ज़िंदा हूँ: शताब्दी का साक्षी -समाजवाद का प्रहरी’ किताब का प्रसिद्ध समाजशास्त्री एवं दिल्ली स्थित जेएनयू के प्रोफेसर रहे आनंद कुमार 15 अप्रैल को जयपुर स्थित प्रेस क्लब में विमोचन करेंगे। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानी रहे पंडित रामकिशन चार बार विधायक और एक बार संसद सदस्य भी रहे हैं। इस किताब के विमोचन के साथ ही पंडित जी सौ वर्ष की आयु में अपने शब्दों में अपनी किताब लाने का एक रिकॉर्ड कायम करने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here