जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में बाइक में पेट्रोल भरवाने आए एक युवक और सेल्समैन की कहासुनी हो गई और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन ने बाइक सवार युवक से मारपीट शुरु कर दी। तभी कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक को सीसीटीवी फुटेज समेत थाने बुलवाया। हालांकि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर 11 अक्टूबर का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन एक युवक से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीड़ियों के सत्यापन के बाद पेट्रोल पंप संचालक को सीसीटीवी फुटेज सहित थाने बुलवाया गया है।
सीसीटीवी फुटेज के सत्यापन के बाद जांच की जाएगी। हालांकि इस प्रकरण में दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मारपीट में घायल हुए युवक की तलाश करने में जुटी है। करण शर्मा ने बताया की इस मामले जिसकी गलती पाई पाएगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।