समीर-सिमरन परिणय सूत्र बंधन में बंधे

0
259
Sameer-Simran tie the knot
Sameer-Simran tie the knot

जयपुर। केटीसी ग्रुप के चेयरमैन राज खान के पुत्र समीर खान के शुभ विवाह का आशीर्वाद समारोह रतनगढ़, चूरू स्थित रतन महल रिजॉर्ट में डीडवाना निवासी नायज खान की पुत्री सिमरन के साथ संपन्न हुआ। आशीर्वाद समारोह में सिनेमा, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की और नवविवाहित दंपत्ति को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। समारोह में फिल्म आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय, टीपू सुल्तान और चंद्रकांता सीरियल फेम अभिनेता शाहबाज खान, फिल्म आँखें फेम अभिनेत्री रितु शिवपुरी, दिल्ली की तिहाड़ जेल के अधीक्षक दीपक शर्मा, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एवं बाल कलाकार शाद मलिक सहित बॉलीवुड की हस्तियों ने समीर खान और उनकी नवविवाहित जीवनसंगिनी सिमरन को इस नए अध्याय की ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सैकड़ो की तादाद में रंगकमी, साहित्यप्रेमी, मीडियाकर्मी मौजूद रहे। इनमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार साबिर कुरैशी, बेटी फाउंडेशन के राज शर्मा, राहुल शर्मा, द दिवास क्लब की फाउंडर कीर्ति शर्मा, वैश्वी मल्टीवेंचर्स के डायरेक्टर अमन वर्मा, पिंक कॉन्सेप्ट्स की फेम मॉडल ईरम फातिमा, शहनाज बानो ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और राज खान को शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here