शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत लिए खाद्य सामग्री के नमूने

0
201
Samples of food items taken under the campaign against adulteration in pure food
Samples of food items taken under the campaign against adulteration in pure food

जयपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आदेश अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयपुर प्रथम की टीम ने मंगलवार को सवाई मानसिंह चिकित्सालय बांगड़ अस्पताल, जेके लोन हॉस्पिटल के आसपास स्थित 12 ढाबो पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत निरीक्षण करते हुए।

निरीक्षण में पाई गई कमियों के क्रम में नोटिस जारी कर संदेह के आधार पर कई भोजनालय के यहां से खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है। जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी ढाबे एवं थड़ी वालों को साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि अस्पताल परिसर के आसपास स्थित सभी थड़ी, ढाबो व भोजनालय पर नियमित अंतराल से पुनः निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here