साउंड का नया दौर: सैमसंग ने 2026 के लिए पेश किया अपना सबसे एडवांस्ड ऑडियो इकोसिस्टम

0
119
Samsung has unveiled its most advanced audio ecosystem for 2026.
Samsung has unveiled its most advanced audio ecosystem for 2026.

गुरुग्राम: साउंडबार मार्केट में वैश्विक स्तर पर अपनी धाक जमाने वाली सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी 2026 ऑडियो डिवाइस रेंज का अनावरण किया। यह नई पेशकश घर के भीतर साउंड के अनुभव में एक क्रांतिकारी अध्याय जोड़ती है। लास वेगास में 6 से 9 जनवरी 2026 तक चलने वाले सीईएस 2026 में प्रदर्शित होने वाली इस रेंज में अगली पीढ़ी के साउंडबार और वाई-फाई स्पीकर्स शामिल हैं। ये डिवाइसेस न केवल आपको साउंड की गहराई में ले जाते हैं, बल्कि कई डिवाइसेस के बीच बेजोड़ तालमेल का अनुभव भी देते हैं।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के विज़ुअल डिस्प्ले बिज़नेस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, हून ली ने कहा, “पिछले एक दशक से भी अधिक समय से सैमसंग ने अपनी अत्याधुनिक तकनीक, इंटेलिजेंट फीचर्स और सलीके से तैयार डिज़ाइन के ज़रिए होम ऑडियो की परिभाषा बदली है। हम अपनी इसी विरासत को अगली पीढ़ी के इन साउंड डिवाइसेस के साथ और आगे बढ़ा रहे हैं। इन्हें इस तरह तैयार किया गया है कि ये आपके हर परिवेश और हर खास पल को अपनी जीवंत और प्रभावशाली परफॉर्मेंस से और भी यादगार बना सकें।”

क्यू-सीरीज़ साउंडबार: घर पर सिनेमैटिक साउंड की नई इबारत

सैमसंग की 2026 क्यू-सीरीज़ साउंडबार रेंज ने आधुनिक घरों के लिए सिनेमाई ऑडियो का चेहरा ही बदल दिया है। कमरे का आकार कैसा भी हो, ये साउंडबार आपकी पसंद और परिवेश के अनुरूप एक ऐसा गहरा ‘इमर्सिव’ अनुभव पैदा करते हैं, जो आपको सीधे फिल्म की कहानियों का हिस्सा बना देता है।

सैमसंग का सबसे नया फ्लैगशिप मॉडल HW-Q990H अब तक का सबसे सजीव साउंडबार अनुभव लेकर आया है। साउंड एलीवेशन तकनीक का पहली बार इस्तेमाल हुआ है। यह संवादों को इस तरह प्रोजेक्ट करती है मानो वे सीधे स्क्रीन के केंद्र से आ रहे हों। इससे सुनने का अनुभव बेहद नेचुरल हो जाता है और ऐसा लगता है मानो आवाज़ सीधे किरदारों से आ रही है। इसके साथ ऑटो वॉल्यूम फीचर भी है जो अलग-अलग कंटेंट या चैनल बदलने पर वॉल्यूम के झटकों से छुटकारा मिलेगा। यह फीचर आवाज़ को हर पल संतुलित रखता है, ताकि आपका अनुभव निर्बाध बना रहे।

यह 11.1.4-चैनल सिस्टम 7.0.2 मेन बार, 4.0.2 रियर स्पीकर्स और दो 8-इंच ड्राइवर वाले कॉम्पैक्ट एक्टिव सबवूफर का एक पावरफुल पैकेज है। इसे कम जगह में भी गहरा और धमाकेदार बास देने के लिए तैयार किया गया है। इसके अप-फायरिंग चैनल्स और नेक्स्ट-जेन AI ट्यूनिंग साउंड को इस तरह फैलाते हैं कि आपको घर पर ही किसी भव्य मूवी थिएटर जैसी गूँज और गहराई महसूस होती है।

2026 लाइन-अप की नई पेशकश, ऑल-इन-वन साउंडबार (HW-QS90H), उन लोगों के लिए है जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्टाइल को भी महत्व देते हैं। इसका कन्वर्टिबल फिट ‘वर्सटाइल’ डिज़ाइन इसे दीवार पर लगाने और टेबल पर रखने—दोनों ही स्थितियों के लिए परफेक्ट बनाता है। इसमें मौजूद स्मार्ट जाइरो सेंसर लगा है साउंडबार की स्थिति को खुद समझ लेता है और उसके हिसाब से साउंड चैनल्स के वितरण को तुरंत एडजस्ट कर देता है।

यह 7.1.2-चैनल सिस्टम 13 हाई-टेक ड्राइवर्स से लैस है। इसके भीतर मौजूद ‘क्वाड बास वूफर’ तकनीक बिना किसी बाहरी सबवूफर के भी वह गहरा और भारी बास पैदा करती है, जो आपकी हर धुन में जान फूँक देता है।

म्यूज़िक स्टूडियो सीरीज़: जहाँ कलात्मक नफ़ासत और बेमिसाल साउंड का मिलन होता है

सैमसंग ने अपने ऑडियो इकोसिस्टम को पूर्णता देने के लिए दो नए वाई-फाई स्पीकर्स— ‘म्यूज़िक स्टूडियो 5’ और ‘म्यूज़िक स्टूडियो 7’ पेश किए हैं। ये स्पीकर्स न केवल आपके ऑडियो-विजुअल अनुभव को एक नए आयाम पर ले जाते हैं, बल्कि आपको अपनी पसंद के अनुसार ‘साउंड सेटअप’ तैयार करने की अद्भुत आज़ादी भी देते हैं। ये महज़ गैजेट्स नहीं हैं; ये आपके घर की सजावट का एक अभिन्न हिस्सा बन जाते हैं, जो आपके स्पेस की खूबसूरती में चार चाँद लगाते हुए उसे एक सजीव म्यूज़िकल वेन्यू में तब्दील कर देते हैं।

इन दोनों मॉडल्स की सबसे बड़ी खूबी मशहूर डिज़ाइनर एरवां बोरूलेक का सिग्नेचर ‘डॉट कॉन्सेप्ट’ है। संगीत और कला की सार्वभौमिक भाषा से प्रेरित यह कालजयी डिज़ाइन सैमसंग के विशिष्ट सौंदर्यबोध की नई पहचान बयां करता है।

म्यूज़िक स्टूडियो 7 (LS70H): इंजीनियरिंग और कला का शिखर

म्यूज़िक स्टूडियो 7 इस सीरीज़ का सबसे प्रभावशाली मॉडल है, जिसे एक बेजोड़ ‘इमर्सिव’ अनुभव के लिए तैयार किया गया है। इसके लेफ्ट, फ्रंट, राइट और अप-फायरिंग स्पीकर्स मिलकर 3.1.1-चैनल स्पेशियल ऑडियो का जादू जगाते हैं, जो आपको कुदरती 3D साउंड के घेरे में ले जाता है। इस बेहतरीन अनुभव को मुमकिन बनाने के लिए इसमें कई अत्याधुनिक तकनीकों का समावेश किया गया है।

जहाँ सैमसंग ऑडियो लैब की पैटर्न कंट्रोल टेक्नोलॉजी सिग्नल्स के आपसी टकराव को ख़त्म कर आवाज़ को पूरी स्पष्टता के साथ सही दिशा में पहुँचाती है, वहीं इसका एआई डायनैमिक बास कंट्रोल बिना किसी डिस्टॉर्शन के ऐसा गहरा और कंपन पैदा करने वाला बास देता है जो सीधा दिल को छू जाता है।

इतना ही नहीं, यह स्पीकर हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो के ज़रिए 24-बिट/96kHz प्रोसेसिंग को सपोर्ट करता है,जिससे आपको वही शुद्ध आवाज़ सुनाई देती है जो स्टूडियो में रिकॉर्ड की गई थी। साथ ही, इसके सुपर ट्वीटर की बदौलत फ्रीक्वेंसी रेंज 35kHz तक पहुँच जाती है, जिससे संगीत की वे सूक्ष्म परतें और बारीक धुनें भी जीवंत हो उठती हैं जो अक्सर सामान्य स्पीकर्स पर अनसुनी रह जाती हैं।

क्लासिक ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध यह स्पीकर अपनी जगह पर अकेला ही काफी है, लेकिन Q-Symphony के ज़रिए इसे सैमसंग टीवी या अन्य स्पीकर्स से जोड़कर आप एक भव्य ‘सराउंड साउंड’ का साम्राज्य खड़ा कर सकते हैं।

म्यूज़िक स्टूडियो 5: जहाँ स्टाइल और साउंड के बीच का अंतर मिट जाता है

‘म्यूज़िक स्टूडियो 5 (LS50H मॉडल)’ उन घरों के लिए एक नायाब तोहफा है जहाँ साउंड क्वालिटी और डिज़ाइन की खूबसूरती को समान अहमियत दी जाती है। इसका कॉम्पैक्ट और ‘आर्ट-गैलरी’ से प्रेरित डिज़ाइन न केवल आपके घर की सजावट को एक नया विस्तार देता है,बल्कि इंटीरियर के सौंदर्य को और भी निखारता है।

सैमसंग ऑडियो लैब की विशेषज्ञता से तैयार इस स्पीकर में 4-इंच वूफर और इन-बिल्ट वेवगाइड के साथ डुअल ट्वीटर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो एक संतुलित और पारदर्शी साउंड पेश करते हैं। वहीं, इसका ‘एआईडायनैमिक बास कंट्रोल’ बिना किसी डिस्टॉर्शन के उस गहरे बास को जीवंत करता है, जिसकी तलाश हर संगीत प्रेमी को होती है। वाई-फाई कास्टिंग, म्यूज़िक स्ट्रीमिंग, वॉयस कंट्रोल और ‘सैमसंग सीमलेस कोडेक’ जैसी स्मार्ट खूबियाँ इसे एक बाधा-रहित और स्मार्ट ऑडियो अनुभव का पर्याय बनाती हैं।

ऑडियो की नई दुनिया: अधिक स्मार्ट, कनेक्टेड और इमर्सिव

साउंडबार की दुनिया में सैमसंग पिछले 11 वर्षों से लगातार अपनी बादशाहत कायम रखे हुए है। कैलिफ़ोर्निया स्थित ‘सैमसंग ऑडियो लैब’की इंजीनियरिंग कुशलता ही इस अटूट भरोसे की नींव है, जिसकी स्पष्ट छाप 2026 के पूरे पोर्टफोलियो में देखी जा सकती है। यह नई रेंज बेहतरीन अकॉस्टिक्स, प्रभावशाली डिज़ाइन और इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी का एक मुकम्मल मेल है।

वर्ष 2026 में सैमसंग की ‘Q-सिम्फनी’ तकनीक और भी सटीक हो गई है, जिससे सैमसंग टीवी, साउंडबार और वाई-फाई स्पीकर्स मिलकर एक ‘एकीकृत साउंड इकोसिस्टम’ की तरह काम करते हैं। अब यूज़र्स एक ही सैमसंग टीवी के साथ पाँच ऑडियो डिवाइसेस तक जोड़ सकते हैं। यह तकनीक कमरे की बनावट और डिवाइसेस की पोजीशन को गहराई से समझकर साउंड चैनल्स को खुद-ब-खुद इस तरह ढालती है कि संवादों की स्पष्टता और सराउंड साउंड का प्रभाव आपको सीधे दृश्यों के बीचों-बीच ले जाता है।

इतना ही नहीं, वाई-फाई और ‘स्मार्टथिंग्स’ ऐप के जरिए यूज़र्स अब अपनी साउंड सेटिंग्स, ग्रुप प्लेबैक और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स को एक ही सहज इंटरफेस पर कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्टथिंग्स न केवल म्यूज़िक कंट्रोल को सुगम बनाता है, बल्कि आपके मोबाइल से इसे मैनेज करना भी एक सुखद अनुभव बन जाता है।

सैमसंग की इस विस्तृत ऑडियो रेंज में 2025 के आखिर में लॉन्च हुए नए ‘साउंड टॉवर’ (ST50F और ST40F) भी शामिल हैं, जो आउटडोर पार्टियों और सामाजिक समारोहों के लिए एक बेजोड़ ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। सैमसंग के ये तमाम नवाचार होम-ऑडियो के क्षेत्र में कंपनी के वैश्विक नेतृत्व को और मज़बूत करते हैं, जहाँ बेहतरीन साउंड, आधुनिक डिज़ाइन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलकर एक बेमिसाल अनुभव बुनते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here