सैनडिस्क ने भारत में डब्लूडी ब्लू एसएन5100 एनवीएमई एसएसडी का लॉन्च किया

0
33
SanDisk has launched the WD Blue SN5100 NVMe SSD in India.
SanDisk has launched the WD Blue SN5100 NVMe SSD in India.

सैनडिस्क ने भारत में डब्लूडी ब्लू एसएन5100 एनवीएमई एसएसडी पेश की है। क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बनाई गई यह एसएसडी परफॉर्मेंस के मामले में नए मानक स्थापित करती है। इसे एआई वर्कफ्लो में तेजी लाने, भारी प्रोडक्टिविटी टास्क संभालने और 4के एवं 8के वीडियो एडिटिंग को स्ट्रीमलाईन करने के लिए बनाया गया है। यह पिछली जनरेशन के मुकाबले 30 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करती है।

इसमें सैनडिस्क बीआईसीएस8 क्यूएलसी 3डी सीबीए एनएएनडी के साथ सैनडिस्क एनकैश 4.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। डब्लूडी ब्लू® एसएन5100 एनवीएमई™ एसएसडी 7,100 एमबी/से. (1टीबी-2टीबी मॉडल) तक की रीड स्पीड प्रदान करती है। यह 500जीबी से 4 टीबी तक की स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध है। यह एसएसडी लार्ज-फाईल ट्रांसफर ज्यादा तेजी से करती है, हैवी एप्लीकेशंस के लिए बेहतर रिस्पॉन्सिवनेस प्रदान करती है, और आज के गहन डेटा आधारित वर्कलोड के लिए भरोसेमंद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करती है।

डब्लूडी ब्लू एसएन5100 एनवीएमई के मुख्य फीचर्स हैंः

  • 7,100एमबी/से. (1टीबी–2टीबी मॉडल) तक की रीड स्पीड के साथ पीसीएलई जेन 4.0 परफॉर्मेंस, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले 30% तक ज्यादा तेज गति प्रदान करती है।
  • सैनडिस्क® एनकैश 4.0 टेक्नोलॉजी के साथ लार्ज फाइल्स या प्रोजेक्ट फोल्डर्स को बहुत तेजी से कॉपी करती है।
  • उच्च घनत्व और क्षमता के लिए सैनडिस्क बीआईसीएस8 क्यूएलसी 3डी सीबीए एनएएनडी टेक्नोलॉजी।
  • एम.2 2280 सिंगल-साइडेड असेंबली पर 500जीबी, 1टीबी, 2टीबी और 4टीबी की क्षमता में उपलब्ध है।
  • 5 साल की सीमित वारंटी।
  • सुगम डेटा माइग्रेशन के लिए सैनडिस्क सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए फ्री एक्रोनिस ट्रू इमेज™।
  • हेल्थ मॉनिटरिंग और फर्मवेयर अपडेट्स के के लिए सैनडिस्क डैशबोर्ड एप्लिकेशन5।

मूल्य व उपलब्धता

डब्लूडी ब्लू एसएन5100 एनवीएमई एसएसडी 500जीबी, 1टीबी, 2टीबी और 4टीबी क्षमता में उपलब्ध है. 500जीबी मॉडल के लिए इसका शुरुआती मूल्य ₹3,899 है। यह shop.sandisk.com, मुख्य ई-कॉमर्स साइट्स और आपके नजदीकी आईटी स्टोर्स पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here