सांगा बाबा की धरती होगी भगवामय, भगवा मैराथन ‘रन फॉर अयोध्या’ 21 को

0
337

जयपुर। शहर में पहली बार भगवा थीम पर अधारित भगवा मैराथन का आयोजन सांगा बाबा की धरती यानि सांगानेर में किया जा रहा है। भगवा रन में दस हजार से अधिक रामभक्त दौड़ते हुए राम नाम के गगनभेदी जयकारों से जमीन और आसमान गुंजायमान करेंगे। आरएसएस संघ संचालक आशीष गुप्ता के निर्देशन में आयोजित होने वाली भगवा मैराथन ‘रन फॉर अयोध्या’ यूथ यूनाइटेड फॉर विजन एंड एक्शन रन के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, पैरा औलम्पियन कृष्णा नागर , प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया। शनिवार 21 जनवरी को प्रातः 6:30 बजे से सांगानेर स्टेडियम से शुरु होगी।

सांगानेर थाने तथा बाजार से गुजरते हुए वापिस सांगानेर स्टेडियम पहुंचकर रन का समापन होगा। इस दौरान मैराथन का पूरा ट्रैक भगवामय नजर आएगा। हर तरफ भगवा पताका और राम ध्वज नजर आएंगे। रन को सामाजिक व व्यापारिक संगठनों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। रास्ते में करीब 21 जगहों पर ला लोग रन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here