सफाईकर्मी दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
187

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर निगम हेरिटेज में पशु प्रबंधन विभाग में कार्यरत एक सफाईकर्मी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित फोजेंद्र गुर्जर उर्फ फौजदार यह राशि परिवादी से उसके हड्डियों से भरे हुए ट्रक को सरकारी जमीन पर खड़ा करने की एवज में मांग रहा था। परिवादी नॉनवेज की हड्डियों से भरे हुए ट्रक को दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था। ऐसे में दिल्ली रोड पर नगर निगम की सरकारी जमीन में यह ट्रक खड़ा करता था। लेकिन प्रतिनियुक्ति पर नगर निगम हेरिटेज में लगे पशु प्रबंधन विभाग में सफाईकर्मी फौजेंद्र की ओर से परिवादी को बार-बार परेशान कर ट्रक खड़ा करने पर परेशान किया जा रहा था। जिस पर परिवादी ने एसीबी को इस बारे में शिकायत की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय कार्यालय में शिकायत दी कि नगर निगम हेरिटेज में पशु प्रबंधन विभाग में कार्यरत एक सफाईकर्मी फोजेंद्र गुर्जर उर्फ फौजदार हड्डियों से भरे हुए ट्रक को सरकारी जमीन पर खड़ा करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। जहां आरोपित परिवादी से प्रतिमाह पन्द्रह हजार रुपए के हिसाब से पैसा मांग रहा था,लेकिन बाद में आरोपित दस हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से राजी हो गया। इस पर एसीबी की टीम ने बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मी फोजेंद्र गुर्जर उर्फ फौजदार को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

छह साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी गिरफ्तार

ज्योति नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते छह साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी कन्नू उर्फ कन्हैया निवासी पटवो का चौक कोतवाली जयपुर हाल खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित कन्नू उर्फ कन्हैया पुलिस थाना कोतवाली जयपुर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ जयपुर शहर के कई थानों में तीस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here