सफाई कर्मचारी पूर्व में ली हुई 50 हजार रुपये रिश्वत में से 30 हजार रुपये रिश्वत वापस लौटाते गिरफ्तार

0
171
Sanitation worker arrested while returning Rs 30,000 bribe out of Rs 50,000 taken earlier
Sanitation worker arrested while returning Rs 30,000 bribe out of Rs 50,000 taken earlier

जयपुर। एसीबी मुख्यालय की जयपुर नगर -चतुर्थ टीम ने शुक्रवार की देर शाम को कार्रवाई करते हुए कार्यालय उपायुक्त हवामहल जोन नगर निगम हैरिटेज जयपुर के सफाई कर्मचारी हरज्ञान सिंह गुर्जर को परिवादी से पूर्व में ग्रहण की गई 50 हजार रुपये रिश्वत में से 30 हजार रुपये रिेश्वत वापस लौटाते गिरफ्तार किया है।

भष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा दर्ज करवाई गई अतिक्रमण की शिकायत पर कार्यवाही करने की एवज में सफाई कर्मचारी हरज्ञान सिंह गुर्जर उपायुक्त हवामहल जोन नगर निगम हैरिटेज जयपूर की सीमा चौधरी के नाम से 1 लाख रुपए की मांग कर 18 नवंबर को 50 हजार रुपये रिश्वत वसूल कर ली थी।

इसके बाद में परिवादी की शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में परिवादी द्वारा तकाजा करने पर 30 हजार रुपए रिश्वत वापस लौटा रहा था। जिस पर एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्यवाही करते हुए सफाई कर्मचारी हरज्ञान सिंह को पूर्व में ग्रहण की। गई 50 हजार रुपये रिश्वत में से 30 हजार रुपये रिश्वत वापस लौटाते गिरफ्तार किया है। वही उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में संदिग्ध उपायुक्त हवा महल जोन सीमा चौधरी की भूमिका की विस्तृत जॉँच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here