विश्व निमोनिया दिवस से प्रारम्भ हुआ सांस अभियान, आगामी 28 फरवरी तक होगा संचालित

0
351

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों में निमोनिया की स्क्रीनिंग व उससे होने वाली जटिलताओं के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में सांस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सांस अभियान की थीम “निमोनिया नहीं तो बचपन सही” रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों में निमोनिया की स्क्रीनिंग के साथ ही निमोनिया के लक्षणों की पहचान व प्रबंधन के लिए आमुखीकरण किया जाएगा।

विश्व निमोनिया दिवस अभियान आगामी 28 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। अभियान में 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों की निमोनिया के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही निमोनिया के लक्षणों की पहचान व प्रबंधन हेतु आमुखीकरण किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग अधिकारियों को निमोनिया स्किल लैब प्रशिक्षण देने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर प्रचार सामग्री प्रदर्शन व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here