सफला एकादशी: गोविंद देवजी मंदिर में हुआ झांकियों का भव्य आयोजन

0
69

जयपुर। पौष कृष्णा एकादशी सोमवार को सफला एकादशी के रूप में मनाई गई। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु का पूजन कर व्रत रखा। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की गर्म जामा पोशाक धारण कराई गई। गोचारण लीला के आभूषण, चंदन और पुष्प से श्रृंगार किया गया। सभी सातों झांकियों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए पूरे मंदिर की परिक्रमा की। दर्शन करने आए श्रद्धालु भी परिक्रमा में शामिल हुए।

विभिन्न धार्मिक समूह के लोग एक साथ कीर्तन करते हुए दर्शन करने पहुंचे। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में ठाकुर जी का वेदोक्त मंत्रों से अभिषेक किया गया। श्री शुक संप्रदायाचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज ने ठाकुरजी के विविध लाड़ लड़ाए। पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी, चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदरजी, मदन गोपाल जी, लाड़लीजी सहित सभी वैष्णव मंदिरों मेंं सफला एकादशी उत्सव मनाया गया। श्री श्याम मंदिरों में अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर भजन संध्या का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here