जयपुर। राजधानी के सुभाष चौक पर स्थित पानों का दरीबा में सरस निकुंज में उत्पन्न एकादशी पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार कर कई झांकियां सजाई गई। जिसके बाद ठाकुर जी को रिझाने के लिए कई पदों का गायन किया गया। आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में उत्पन्ना एकादशी के उपलक्ष्य में ठाकुर जी का पुष्प श्रृंगार कर विशेष झांकी सजाई गई।
निकुंज श्रृंगार के पदगायन से ठाकुर जी को रिझाया गया। प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शाम को मेरी बनाई कछु ना बनेगी बनी है नाथ तुम्हारी बनाई… जैसे विनय भाव के पदों का गायन हुआ। ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए महिलाओं ने भी ठाकुर जी को रिझाने के लिए अलग-अलग भजनों की प्रस्तुति दी। जिसके बाद ठाकुरजी की महाआरती की गई।