सारथी एवं रोटरी क्लब ने किया बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण

0
235

जयपुर। सर्दी का मौसम चल रहा है और इतनी सर्दी में भी बहुत से बच्चे ऐसे हैं। जिनके पास स्कूल में पहनने के लिए गर्म कपड़ों का अभाव है। इसी संदर्भ में जयपुर स्थित सारथी चिल्ड्रन एजुकेयर सोसाइटी एवं रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न सरकारी स्कूलों में 450 जरूरतमंद छात्र एवं छात्रओं को गर्म स्वेटर उपलब्ध करवाए। सारथी के अध्यक्ष संजीव खानिजो एवं रोटरी क्लब की अध्यक्षता शालिनी वार्ष्णेय ने बताया कि दोनों संस्थाओं का उद्देश्य का जरूरतमंद लोगों को यथोचित सहायता उपलब्ध करवाना है।

ज्ञातव्य है कि दोनों संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष कच्ची बस्तियों के स्कूलों में जाकर जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को गर्म स्वेटर एवं जूते दिए जाते हैं। इस अभियान में रोटरी क्लब बापूनगर की ओर से सचिव मुकेश बिहारी माथुर डॉ सुधीर कल्ला, योगेश वार्ष्णेय, पीसी संघी, विनोद आर्या, देवेंद्र सिन्हा, मंजू शर्मा, लक्ष्मी सक्सेना एवं सारथी की ओर से निशा शर्मा, रश्मि पहाड़िया एवं जी के पंचोली इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here