दीपावली पर सरबोजनिन वेलफेयर एसोसिएशन करेंगा श्री मां काली का पूजन

0
83

जयपुर। सरबोजनिन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को मालवीय नगर सेक्टर- 10 स्थित खंडेलवाल भवन काली माता का भव्य पूजा -अर्चना की जाएगी। जिसमें बंगाली समाज के सैकड़ो श्रद्धालु शामिल होंगे।

ट्रस्टी सोमेंदु घोष ,सचिव प्रतिमा एवं अध्यक्ष पोशाली चटर्जी ने बताया कि सोमवार शाम 8 बजे मॉ काली की पूजा-अर्चना प्रारंभ होगी। पूजा-अर्चना का समापन महाकाली की महाआरती से किया जाएगा। जिसमें 108 दीपों से महाकाली की महाआरती की जाएगी। जिसके पश्चात सभी आगंतुकों को भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here