बीस से अधिक पदक जीतने वाली सरिता सैनी सम्मानित

0
51

जयपुर। स्वेज फार्म सोडाला स्थित राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के स्नेह मिलन समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली खिलाड़ी सरिता सैनी को सम्मानित किया गया। समारोह में समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।

सरिता सैनी ने अब तक 20 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर प्रदेश, देश और समाज का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति हंसराज सैनी (कांग्रेस मंडल अध्यक्ष) को देते हुए कहा कि उनके निरंतर सहयोग और समर्थन के कारण ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं। साथ ही उन्होंने अपने कोच अजय धमेजा के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।

समारोह के दौरान सरिता सैनी को राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा की जयपुर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर महासभा की जयपुर जिला अध्यक्ष काजल सैनी ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई कि सरिता आगे भी खेल जगत में नई उपलब्धियां हासिल कर समाज और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here