भक्ति भाव से संपन्न हुआ सतगुरु टेऊँराम का चौथ मासिक जन्मोत्सव

0
55

जयपुर। एमआई रोड पर स्थित आस्था का पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में सोमवार को प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक मंगल मूर्ति आचार्य योगीराज सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का पावन मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। प्रातः काल 6 बजे मंगला दर्शन में श्रद्धालुओं ने गुरु चरणों में पुष्प अर्पित कर मंगल मनोकामना मांगी। 6 से 7 बजे प्रभात फेरी में हरिनाम संकीर्तन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद के मधुर नामों का स्मरण किया। 7 से साढ़े 8 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं के सानिध्य में भजन संकीर्तन, आचार्य श्री की महिमा का गुणगान ,गीता, प्रेम प्रकाश ग्रन्थ, कार्तिक मास की कथा का वचन , गुरुप्रार्थनाअष्टक का पाठ आदि धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।

सायंकाल 4 बजे महिला मंडल ने सामूहिक चालीसा एवं जन्म सखी पाठ किए। जिसके पश्चात संतो ने आचार्य सद्गुरु सतगुरु स्वामी टेंऊराम महाराज द्वारा रचित ग्रंथ ब्रह्म दर्शन का संगीतमय पाठ किए । सतनाम साखी महामंत्र का जाप , आरती के उपरांत आचार्य श्री के विग्रह के समक्ष संत महात्माओं ने 56 भोग थाल एवं तुलसी दल की माला अर्पित की। पूज्य संत मोनूराम जी महाराज ने बताया कि मंगलकारी चौथ पर्व पर जो भी प्रेमी विश्वास रख के इस दर पे शीश झुकाता है उसकी सभी मंगल मनोकामना पूर्ण होती है ।

उत्सव के उपलक्ष में समाधि स्थल को सुंदर ऋतु पुष्पों से श्रृंगारित कर, “मुख्य द्वार” पर आकर्षण रंगोली बनाई गई। संतो ने बताया कि मंगलकारी चौथ पर्व पर जयपुर सहित अहमदाबाद, अजमेर, टोंक , सीकर ,अलवर , अजमेर, खैरथल, सांभर, फुलेरा, चाकसू, दिल्ली आदि से श्रद्धालुओं का प्रातः काल से ही दर्शन दीदार को आगमन हुआ। सभी भक्तों को प्रसाद विरतण किया गया।

उत्सव में स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत श्याम लाल, संत मोनूराम, सतगुरु दास, संत नवीन, संत हरीश, आदि संतो ने सतगुरु टेऊँराम महिमा गुणगान कर मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व भक्ति भाव से मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here