सावित्रीबाई फुले जयंती का आयोजन 3 जनवरी को

0
446

जयपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान मुरलीपुरा के तत्वावधान में सावित्रीबाई फुले जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी । महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के पदाधिकारियों ने सावित्रीबाई फुले जयंती भव्य रूप से मनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल की अध्यक्षा में बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर के विभिन्न इलाकों में दक्षता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह के लिए 150 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके है।

ये गणमान्य लोग होंगे शामिल

विद्याधर नगर स्थित माली संस्थान कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाली महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, समाज कल्याण विभाग मंत्री अविनाश गहलोत,विधायक भगवानाराम सैनी, भाग चंद टंकडा,शोभा रानी कुशवाह सहित जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित समाजसेवियों शामिल होंगे। जयंती समारोह के लिए कमेटी का किया गठन जयंती समारोह का भव्य रूप से मनाने के लिए माली समाज के पदाधिकारियों ने अलग-अलग कमेटी का गठन किया है। जिसमें प्रत्येक टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here