सावन चूनरी ध्वजा महोत्सव 11 अगस्त को: प्रथम पूज्य गणेश जी को दिया निमंत्रण

0
183
Sawan Chunri Flag Festival on 11th August
Sawan Chunri Flag Festival on 11th August

जयपुर। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति का सावन चूनरी ध्वजा महोत्सव 11 अगस्त को गौरेया ग्राम स्थित जिला सीकर जीण माता के आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से निजी वाहनों एवं बसों से सैकड़ों की संख्या में समिति के सदस्य सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर गाजे बाजे एवं लवाजमें सहित जीण माता के चूनरी एवं ध्वजा चढाने का कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही भजनों का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षणता के लिए विशाल शोभायात्रा में स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया जाएगा एवं रैली में सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों को वृक्षों के संरक्षण करने के साथ ही एक परिवार एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को प्रथम पूज्य गणेश जी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निमंत्रण भी दिया गया। कार्यक्रम में खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेगे। क्षेत्रीय विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर प्रसादी का भी आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here