टेंट डीलर्स का सावन उत्सव एवं आमसभा का हुआ आयोजन

0
275

जयपुर। जयपुर टेंट डीलर्स समिति का सावन उत्सव कार्यक्रम एवं आमसभा हीरा वैली रिसॉर्ट,स्वेज फार्म, सोडाला में आयोजन किया गया। जिसमे जयपुर के सभी 30 जोनो के अध्यक्ष सहित व्यापारी गण सम्मिलित हुए।आमसभा में वार्षिक शुल्क, आजीवन शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव पारित किए गए।

समिति के अध्यक्ष गणपत लाल राजोरिया ने बताया कि जयपुर टेंट क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में विनर खिलाडियों को सम्मानित किया प्रतियोगिता में मुकेश रॉयल्स विजेता टीम को के कप्तान देवेश सैनी एवं उपविजेता टीम विस्टा कैटर्स वॉरियर के कप्तान राकेश माली सहित सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज देवेश सैनी और मैन ऑफ द विकेट का खिताब ओम माली को दिया गया।

साथ ही प्रतियोगिता के संयोजक भवानी शंकर माली को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष श्योकरण सैनी,महासचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश मीणा, संयुक्त सचिव नारायण सेवानी, पूर्व अध्यक्ष रामरतन शर्मा, संरक्षक कैलाश खंडेलवाल, सूरज शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी समारोह में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here