जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को कहा कि राजस्थान सरकार एक बार फिर प्रदेश में जनता के साथ मजाक कर रही है। रामगढ़ बांध में पर तीसरी बार क्लाउड सीलिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने की भाजपा सरकार की कोशिश फेल हो गई। कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और स्थानीय विधायक महेंद्र मीणा की उपस्थिति में तीसरी बार हजारों लोगों को इकट्ठा कर लिया। लोग हंस-हंस का लोटपोट हो गए। क्योंकि एक बार फिर ड्रोन के नाम पर खिलौने उड़ा दिए।
आखिर प्रदेश की भाजपा सरकार हंसी का पत्र क्यों बन रही है । ऐसी कौन सी कंपनी है, जिसको ऑब्लाइज करने के लिए उस कंपनी का बिल बनाने के लिए बार-बार असफल कोशिश की जा रही है। जिस कंपनी को क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश का ठेका दिया गया है। वह कंपनी और उस कंपनी में काम करने वाले लोग और सरकार के अधिकारी प्रदेश की जनता के साथ बड़ा भारी मजाक कर रहे हैं। तीन बार की कोशिश में अलग-अलग ऊंचाई पर ड्रोन के खिलौने उड़ाए गए।
खिलौने उड़ाने के बाद जमीन में जाकर नीचे गिर गए और बच्चे हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। आखिर राजस्थान की भाजपा सरकार को समझना चाहिए भगवान की नियत और सोच बहुत अच्छी है राजस्थान में जबरदस्त बारिश हो रही है। यदि रामगढ़ बांध को भरना है तो प्रदेश की भाजपा सरकार को रास्ते में आने वाले अतिक्रमण हटाने पड़ेंगे।
सरकार को बताना चाहिए कि आखिर बार-बार क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश करने के लिए सरकार असफल कोशिश क्यों करती है। इसके पीछे कारण क्या है और यह जो सरकार मजाक बना रही है। उसके पीछे असली कहानी क्या है । वह सरकार को बतानी चाहिए।