जयपुर। दूदू थाना इलाके में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे की बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसके बाद राहगीरों ने बच्चों ने दूदू अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को साइड में करवा यातायात सुचारु करवाया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया दूदू स्थित रॉयल्स चिल्ड्रन एकेडमी की बस छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रहलाना के समीप तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद बच्चों की चीख-पुकार शुरु हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को उपचार के लिए दूदू अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है की अचानक से बस की स्टेयरिंग लॉक हो गई। जिस वजह से बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। वही अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए है।




















