स्कॉर्पियो,अल्टो कार और दो बाइक में लगी आग, धकामे की आवाज से लोगों में दशहत

0
209

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में रविवार सुबह चार गाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी में सामने आया है कि आग लगने के बाद गाड़ियों से ब्लास्ट के जैसी आवाजें आने लगी तो आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग घबरा कर घरों से बाहर निकले। जहां लोगों को स्कॉर्पियो, अल्टो कार और दो बाइक में आग लगी नजर आई। इस पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर मानसरोवर स्थित फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक चारों वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।


पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के करीब चार बजे कॉलोनी में आग लगने की सूचना मिली थी। आग की चपेट में आने से एक स्कॉर्पियो कार, एक अल्टो कार और दो बाइक जलकर राख हो गई। कॉलोनी के लोगों ने फोन पर पुलिस और दमकल को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने सुबह करीब छह बजे तक आग पर कंट्रोल कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ियों में आग लगी नहीं है, आग लगाई गई है। इसको लेकर जांच की जा रही है। वहीं कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पर आए दिन असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं, जो इस तरह की वारदात कर सकते हैं। यह लोग गाड़ियों से तेल चोरी करने से लेकर टायर चोरी करने का काम करते हैं। ऐसे में आशंका है कि इन्हीं लोगों ने यह वारदात की है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here