आमेर इलाके में तेज बारिश से बही स्कॉर्पियो

0
33
Scorpio swept away due to heavy rain in Amer area
Scorpio swept away due to heavy rain in Amer area

जयपुर। आमेर थाना इलाके में सोमवार को स्कॉर्पियो कार बरसाती नाले में बह गई। गाड़ी बरसात के तेज पानी में बहते देख स्थानीय लोगों ने कार सवार को तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से स्कॉर्पियों गाड़ी को पानी से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि नाई की थड़ी से जयसिंहपुरा खोर को जोड़ने वाला एक मात्र मुख्य मार्ग है। जहां पर थोड़ी सी बरसात में ही पानी का बहाव तेज हो जाता है। जिसमें कई बार हादसे हो चुके है। कई बार प्रशासन को इस नाले के बारे में अवगत भी कराया गया।

लेकिन प्रशासन के कानों में कोई जू नहीं रैगी। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है । यदि जल्दी ही कोई ठोस कार्रवाही नहीं की गर्ठ तो वो सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। मंगलवार स्थानीय लोग निगम मुख्यालय जाकर कमिश्नर को इस समस्या से अवगत कराएंगे और लंबित कार्यों को पूरा कराने की मांग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here