एसडीआरएफ की कार्रवाई: द्रव्यवती नदी में डूबी चौदह वर्षीय किशोरी के शव को पानी से निकाला बाहर

0
169

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना श्याम नगर क्षेत्र स्थित द्रव्यवती नदी में डूबी मूलतः बिहार के दरभंगा हाल देवी नगर थाना श्याम नगर जयपुर निवासी शंकर यादव की चौदह वर्षीय बेटी के शव को एसडीआरएफ जयपुर की टीम ने बाहर निकाल लिया गया है।

एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि श्याम नगर थाना अंतर्गत द्रव्यवती नदी में एक किशोरी डूब गई है। सूचना पर उन्होंने राजस्थान विधानसभा में तैनात एसडीआरएफ एच कम्पनी रेस्क्यू टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल मोहन लाल को अविलंब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए। वहीं रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

मौके पर किशोरी के शव की तलाश के प्रयास स्थानीय प्रशासन एवं सिविल डिफेन्स की रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही थी। द्रव्यवती नदी की चौड़ाई 100 मीटर तथा गहराई करीब 20 फीट है। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवान राजेश, रायसिंह, परमानन्द, सुनिल, सियाराम, महेश, सन्तोष, उषा देवी व अनिता ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

टीम कमाण्डर के निर्देश पर टीम के जवानों ने रेस्क्यू रोप एवं बिलाई की मदद से गहन सर्च किया। इसके बाद रेस्क्यू टीम को दोपहर को सफलता मिली। टीम ने द्रव्यवती नदी में डूबी किशोरी के शव को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here