एसडीआरएफ राजस्थान ने राष्ट्रीय मंच पर लहराया परचम

0
125
SDRF Rajasthan hoisted its flag on the national stage

जयपुर। राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीबीआरएन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि टीम ने दो बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।

वेस्टर्न जोन में दूसरा स्थान

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तत्वावधान में पुणे, महाराष्ट्र में 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित वेस्टर्न जोन सीबीआरएन प्रतियोगिता 2025 में राजस्थान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, गोवा, दादर नागर हवेली और महाराष्ट्र राज्यों की एसडीआरएफ टीमों ने भाग लिया था, जिसमें महाराष्ट्र की टीम प्रथम स्थान पर रही।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर सीबीआरएन प्रतियोगिता 2025 के मुकाबले में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था।

कमांडेंट द्वारा सम्मान

टीम के इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए सोमवार को एसडीआरएफ कंट्रोल रूम जयपुर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त 22 कार्मिकों को नकद पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here