कुक की बहन का मायरा भरा एसडीआरएफ के जवानों ने

0
398
SDRF soldiers filled Cook's sister's funeral pyre
SDRF soldiers filled Cook's sister's funeral pyre

जयपुर। एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाड़ोता जयपुर पर कार्यरत अंश कालीन कुक हरीश सेन (बारबर) की बहन की शादी में अधिकारी और स्टाप ने मिलकर मायरा भरा ।

एसडीआरएफ कमांडेंट अवनीश कुमार शर्मा,राकेश पाल सिंह डिप्टी कमाण्डेंट,लोकेश सोनवाल डिप्टी कमांडेंट, रामधन जाट सहायक कमांडेंट, चित्रगुप्त महावर सहायक कमांडेंट,कीर्ति सिंह सहायक कमांडेंट, रामनिवास विश्नोई सहायक कमांडेंट, अमर सिंह सूबेदार, सूरजपाल बीएचएम, जवान संदीप कुमार लंबा, दुर्गाराम, आशीष, कमलेश कुमार रणवा, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, अर्जुन लाल, मुरारी लाल, राजेश कुमार, आशीष ढाका, कानाराम, रमेश कुमार, महेंद्र लंबा, सुरेंद्र कुमार, सांवरमल, रामेश्वर लाल सहित बटालियन मुख्यालय पर तैनात समस्त जवानों के सहयोग से बिना पिता के बच्चों की शादी में 1,11,000 नगद, आभूषण तथा कपड़े देकर मायरा (भात) भरा गया। इस दौरान गांव के सरपंच शिव राम कोरिया सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here