जेडीए के अधीक्षण अभियन्ता के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जयपुर स्थित सात ठिकानों पर सर्च

0
239
Searches at seven locations of JDA's superintending engineer in Jaipur
Searches at seven locations of JDA's superintending engineer in Jaipur

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की विभिन्न टीमों की ओर से जयपुर में मंगलवार अल सुबह कार्यवाही करते हुये जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर के अधीक्षण अभियन्ता अविनाश शर्मा विरूद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में सात विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूत्र-सूचना प्राप्त हुई थी कि जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर के अधीक्षण अभियन्ता अविनाश शर्मा की ओर से भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल सम्पत्तियाँ अर्जित की गई है। जिनकी अनुमानित खरीद कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है।

इस सूत्र-सूचना का एसीबी की आसूचना शाखा ने गोपनीय रूप से प्राथमिक सत्यापन किया गया तो उक्त अधिकारी की 40 से अधिक संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई। जिस पर ऑपरेशन 40+ चलाया जाकर विस्तृत रूप से तथ्य संकलित किये गये एवं तथ्यों की पुष्टि होने पर 6,25,91,051 रुपये (253 प्रतिशत) की परिसंपत्तियां वैध आय से अधिक अर्जित का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद एसीबी की विभिन्न टीमों ने एक साथ मंगलवार अलसुबह आरोपी के जयपुर स्थित 7 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।

जयपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न जोन में पृथक से आरोपी की संपत्तियों का विवरण प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त 6 टीमें लगाई गई। अब तक की गई सर्च कार्यवाही में आरोपी व इसके परिवारजनों के नाम जयपुर में 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज मिले। संदिग्ध अधिकारी के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में करीब 13 लाख रुपये नकद, करीब 140 ग्राम सोने के आभूषण, करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण मिले।

संदिग्ध अधिकारी व परिवारजनों के कुल 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये मिले। संदिग्ध अधिकारी द्वारा म्यूचुअल फंड व शेयर मार्केट में करीब 1 करोड 34 लाख रुपये का निवेश का हिसाब किताब मिला। संदिग्ध अधिकारी द्वारा चौपहिया व दोपहिया वाहनों को क्रय करने व संचालन में करीब 25 लाख रुपये व्यय करना पाया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी के बच्चों की शिक्षा संबंधित दस्तावेज, अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश, दो बैंक लॉकर भी मिले। बैंक लॉकरों की तलाशी लिया जाना शेष है।

आरोपी के निवास स्थान पर सर्च कार्यवाही एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न जोन में आरोपी की संपत्ति की तलाश की कार्यवाही जारी है। ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक तलाशी में मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी अविनाश शर्मा द्वारा अपने सेवाकाल में भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा करोड़ों रुपये की खरीद कीमत की अनेक चल-अचल परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से बहुत अधिक है इसके अतिरिक्त आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा कई बेनामी परिसम्पत्तियों में निवेश के साक्ष्य मिले हैं, जिनकी विस्तृत जाँच की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here