July 27, 2024, 11:04 am
spot_imgspot_img

एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के स्पीकर्स की दूसरी लिस्ट जारी

जयपुर। एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के तीसरे संस्करण में इस बार हेल्थ और वेलनेस से जुड़े सितारों का महाकुम्भ होगा। 7-8 अक्टूबर को इस फेस्ट का आयोजन जयपुर में जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। फेस्ट में हेल्थ एंड वेलनेस के अलग अलग आयामों से जुड़े 100 से अधिक एक्सपर्ट, विभिन्न सेशन के जरिये अपनी बात रखेंगे।

फेस्ट के सह-संस्थापक, नरिशन्त शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि फेस्ट में सेशन् के अलावा भांगड़ा ज़ुम्बा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जाऐगी। जिसमे भांगड़ा फिटनेस सोशल मीडिया पर फेमस एश्ली कौर भांगड़ा करेंगी और साथ में ज़ुम्बा भी होगा, ओशो डायनमिक मैडिटेशन, ओपन माइक, किचन गार्डन वर्कशॉप, फ़ूड कोर्ट भी होगा। साथ ही हेल्थ एन्ड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन भी लगेगी। कार्यक्रम में आम लोगों के लिये प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है लेकिन फेस्ट की वेबसाइट पर पहले पंजीकरण करवाना आवश्यक है।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा और जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी के निदेशक व आयोजन समिति के चेयरमेन, अमित अग्रवाल ने आज फेस्ट मे शामिल होने वाले अहम स्पीकर्स और मोडरेटरस की दूसरी लिस्ट जारी की जिसमे बोलीवूड एक्टर और सिंगर पीयूष मिश्रा, ग़दर फेम उत्कर्ष शर्मा, पी एस टू के राइटर दिव्य प्रकाश दुबे, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश माथुर, वरिष्ठ पत्रकार अमित वाजपेयी, मनिपाल हॉस्पिटल के डॉ बी आर बगरिया, आईएनए सोलर के मनीष गुप्ता, एमडी विकास जैन, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. विक्रम अरोड़ा, डॉ. मधुसूदन पाटोदिया, डॉ. ज्योति बंसल, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. राजेश गार्सा, डॉ. जीतेन्द्र गोस्वामी, डॉ.राधिका गोविल, जयश्री पेरीवाल, वरिष्ठ पत्रकार तरूण शर्मा, डॉ. मीना शर्मा, डॉ. संदीप जैन, डॉ. एस कुमार, डॉ. विजय कपूर, डॉ. प्रमिला संजय, डॉ. रोहित स्वामी, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. तेज प्रताप सिंह, डॉ.पूनम गोयल – डॉ. मणिकांत जैन, डॉ.अंशु जैन, अनुराग त्रिवेदी, ज्योति बिड़ला, डॉ. रुचिरा राठौड़ सोलंकी, डॉ. शीनू झंवर, ज्योति सागर रे, निधि ए डेटा, गुंजन जैन – चंदन सेन, डॉ. संजीब रॉय, डॉ. बुधादित्य चक्रवर्ती, डॉ. अमित चक्रवर्ती, प्रोफेसर सुबीर देबनाथ, डॉ. प्रमिला संजय, रवि गोयनका, अशोक कुमार कोठारी, गोविंद पारीक, डॉ. बलविंदर सिंह ठक्कर, डॉ. अशोक ढोबले – डॉ. भारती शर्मा, डॉ. प्रभात पंकज, निर्मल भटनागर, स्वामी प्रेम अन्वेषी, डॉ.आदित्य सोरल, राजेश चौधरी, मोनिका चौधरी, डॉ. लता श्रीमाली, पुरूषोत्तम दिवाकर, भारती सिंह चौहान के नाम शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles