ड्रोन से पहाड़ियों के दुर्गम इलाकों में डाली जा रही सीड बॉल्स

0
231

जयपुर। मानसून को देखते हुए वन विभाग की ओर से झालाना और आमागढ़ वन क्षेत्र में सीड बॉल्स डाली जा रही हैं। ताकि आगे आने वाले समय में पहाड़ी और अधिक हरियाली से आछांदित दिखे। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ियों की दुर्गम और कठिन जगहों पर ड्रोन के जरिए सीड बॉल्स डाली जा रही हैं। इसी के चलते शनिवार को झालाना वन क्षेत्र में हजारों की संख्या में सीड बॉल्स डाली गई।

क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र शेखावत ने बताया कि वन क्षेत्रों में किए जा रहे इस कार्य में वन विभाग के साथ ईडीसी के सदस्यों, स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। ताकि वन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सीड बॉल्स डाली जा सके। अभी ड्रोन के जरिए पहाड़ी के दुर्गम इलाकों में इन्हें डाला जा रहा है। इसके अतिरिक्त झालाना लेपर्ड रिजर्व में पौधरोपण के जरिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। इस दौरान सहायक वनपाल कृष्ण कुमार मीणा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here