जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की चौकी धौलपुर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग धौलपुर के वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र सिह व कनिष्ठ सहायक अभिषेक शर्मा को 1 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की धौलपुर टीम को पीड़ित ने शिकायत दी कि उसने समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगजन स्कूटी योजना में करीब चार महीने पहले आवेदन किया था। जहां समाज कल्याण से सरकारी योजना के अन्तर्गत ट्राई स्कूटी मिली थी और स्कूटी के कागजात धौलपुर समाज कल्याण विभाग से प्राप्त नहीं हुए थे।
समाज कल्याण विभाग धौलपुर में पदस्थापित वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र सिह व कनिष्ठ सहायक अभिषेक शर्मा स्कूटी के कागजात देने की एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे है। आरोपी कनिष्ठ सहायक अभिषेक शर्मा ने पांच सौ रुपये पूर्व में ले लिये थे और अब 1 हजार 500 रुपये रिश्वत और मांग रहा है।
जिस पर एसीबी की धौलपुर टीम के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र सिह व कनिष्ठ सहायक अभिषेक शर्मा को 1 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास मिली डायरी जिसमे से रिश्वत राशि बरामद हुई उक्त डायरी में रिश्वत राशि के अलावा 7 हजार 500 रुपये और बरामद हुए है जो संभवतः अन्य व्यक्तियों से प्राप्त की गई रिश्वत होना प्रतीत होती है । जिसके संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।