राजस्व अपील अधिकरण का वरिष्ठ सहायक डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
312
Senior Assistant of Revenue Appellate Tribunal arrested while taking bribe of Rs. 1.5 lakh
Senior Assistant of Revenue Appellate Tribunal arrested while taking bribe of Rs. 1.5 lakh

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अलवर-प्रथम टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय राजस्व अपील अधिकरण अलवर के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि स्कूल समिति की नाम से क्रयशुदा खातेदारी भूमि पर राजस्व मण्डल अजमेर एवं राजस्व अपील अधिकरण (आरएए) के स्थगन आदेश को हटवाने की एवज में वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा की ओर से 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

एसीबी की अलवर-प्रथम टीम के पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here