जयपुर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रामेश्वरम-मदुरई के लिए दुर्गापुरा-जयपुर रेलवे स्टेशन से आज शाम 4. 20 बजे एक विशेष ट्रेन रवाना होगी।
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस ट्रेन में भरतपुर व जयपुर जिले के कुल 776 वरिष्ठजन यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि वाया सवाईमाधोपुर होकर जाने वाली इस ट्रेन में जयपुर से 550 तथा भरतपुर जिले 226 यात्री जाएंगे। भरतपुर जिले के यात्री सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से सवार होंगे।
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत श्रद्धालुओं से करेंगे मुलाकात
इस ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत आज शाम 3 बजे मुलाकात करेंगे। साथ ही देवस्थान विभाग की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।