वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि कपूर का कार्डियक अरेस्ट से निधन

0
345
Senior Congress leader Shashi Kapoor dies of cardiac arrest
Senior Congress leader Shashi Kapoor dies of cardiac arrest

जयपुर। जयपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, समाजसेवी एवं शिक्षाविद शशि कपूर का निधन शनिवार सुबह कार्डियक अरेस्ट से हो गया। वे 70 वर्ष के थे एवं विगत कुछ समय से खराब तबियत से जूझ रहे थे। कपूर के निधन की सूचना के साथ ही कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों में शौक की लहर व्याप्त हो गई।

प्रखर व्यक्तिव के धनी एवं स्पष्ट वक्ता कपूर ने कांग्रेस मे विभिन्न पदो पर काम किया एवं सटीक नेतृत्व दिया। वे राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य रहे एवं जयपुर शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। महाराजा कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही वह राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल थे और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। उन्होंने पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य किया और सभी के द्वारा उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया गया।

भावुक और कुशल नेता

शशि कपूर एक भावुक सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए कई योगदान दिए। वह शिक्षा क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से शामिल थे और वंचितों के उत्थान के लिए लगन से काम किया। वह एक अनुकरणीय नेता थे, जो हमेशा दूसरों के लिए अनुसरण करने के लिए सबसे अच्छा उदाहरण स्थापित करने में विश्वास करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here