डीजीपी राजीव कुमार शर्मा से यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

0
83

जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर (यूके) के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के साथ मुलाकात की और एक उच्च स्तरीय संवाद के दौरान मानसिक स्वास्थ्य एवं वेल-बीइंग पर सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की ।

बैठक के दौरान पुलिस के साथ वर्ष 2021 में हुए एमओयु की समीक्षा के साथ इसके दायरे को विस्तृत करने और भविष्य में संयुक्त रूप से पहल शुरू करने पर चर्चा हुई। मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान डीजीपी शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों का मानसिक स्वास्थ्य सार्वजनिक सुरक्षा और सेवा गुणवत्ता से सीधा जुड़ा है, इसलिए यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता में भी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कहा कि यह संवाद राजस्थान पुलिस में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

इस दौरान पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और वेल बीईंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । इसके तहत पुलिसकर्मियों की विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए डाइवर्सिटी और इन्क्लूज़न पर कार्य किया जाए वहीं ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अधिकारियों में व्यवहारिक पहलू और भावनात्मक लचीलापन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही नशा और पदार्थ दुरुपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने, पुनर्वास कार्यक्रमों की आवश्यकता, आत्महत्या और हिंसा के मामलों के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई ।

संवाद दौरान मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने शोध, प्रशिक्षण मॉड्यूल, वर्कशॉप और काउंसलिंग ढांचे के माध्यम से राजस्थान पुलिस की आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष मिलकर एक विस्तारित एवं समग्र एमओयू तैयार करेंगे, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, व्यवहारिक पुनर्वास, जेंडर व विविधता संवेदनशीलता और समावेशी प्रशिक्षण जैसे क्षेत्र शामिल होंगे।

इससे पूर्व दोपहर में मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक दौरान पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अनिल पालीवाल ने पूर्व में किए गए एमओयू और यूनिवर्सिटी की वर्तमान अपेक्षाओं पर विस्तार से बातचीत की।

इस प्रतिनिधिमंडल में अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अधिकारी सुश्री हेलेन हॉथोर्न,वाइस डीन (इंटरनेशनलाइजेशन) प्रो. कीथ ब्रेनन, निदेशक – सोशल केयर एंड सोसाइटी रिसर्च ग्रुप प्रो. कैथरीन रॉबिन्सन, प्रोफेसर ऑफ ग्लोबल मेंटल हेल्थ प्रो. विमल शर्मा, एसोसिएट डीन (टीचिंग एंड लर्निंग) प्रो. लूसी बर्न डेविस, एसोसिएट डीन (स्टाफ एवं स्टूडेंट मोबिलिटी) डॉ. इन्गो शीसेल, प्रिंसिपल एडवाइजर – इंडिया सुश्री अपराजिता कालरा के साथ भारत से डॉ. एम. एल. स्वर्णकार, डॉ. विकास स्वर्णकार तथा पुलिस मुख्यालय से डीजीपी के प्रिंसीपल स्टाफ ऑफिसर व डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप, डीआईजी प्रशिक्षण शरद चौधरी, अतिरिक्त निदेशक आरपीए शंकरदत्त शर्मा, एडी सीओई ममता सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here