वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा पुलिस महानिदेशक राजस्थान नियुक्त

0
304
Senior IPS officer Rajiv Kumar Sharma appointed Director General of Police, Rajasthan
Senior IPS officer Rajiv Kumar Sharma appointed Director General of Police, Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को नियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को राजीव शर्मा को रिलीव करने के लिए चिट्ठी लिखी है।

सोमवार को रवि प्रकाश मेहरड़ा रिटार्यड हो गए,जो उत्कल साहू के रिटायर्ड होने के बाद राजस्थान डीजीपी पद को संभाल रहे थे। रवि प्रकाश ने महज 20 दिन के लिए इस पद की जिम्मेदारी संभाली। वहीं अब उनके रिटायर्ड होने के बाद राजीव कुमार शर्मा को राजस्थान के डीजीपी के रूप में प्रदेश सरकार ने नियुक्त किया है।

हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था। जिसमें राजीव शर्मा,राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल का नाम शामिल था। वहीं कहा जा रहा था कि राजीव शर्मा का नाम सबसे ऊपर है।

राजीव शर्मा पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू का स्थान लेंगे, जो हाल ही में इस पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साहू की सेवानिवृत्ति के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रह चुके हैं

राजीव शर्मा

राजीव कुमार शर्मा वर्तमान में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली के पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात हैं और राज्य कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। वे इससे पहले राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि राजीव कुमार शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैं और उन्हें पुलिस और प्रशासन में व्यापक अनुभव है। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।जो 1990 बैच के राजस्थान कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा है। राजीव शर्मा भरतपुर और बीकानेर में आईजी रह चुके हैं। इसके अलावा एसपी झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक, भरतपुर और जयपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here