वरिष्ठ रंग कर्मी एवं लोक गायक ईश्वर दत्त माथुर गोविंद अवार्ड से सम्मानित

0
267
Senior theater artist and folk singer Ishwar Dutt honored with Mathur Govind Award
Senior theater artist and folk singer Ishwar Dutt honored with Mathur Govind Award

जयपुर। वरिष्ठ रंग कर्मी एवं लोक गायक ईश्वर दत्त माथुर को ठिकाना गोविंद देव जी के मंदिर में चल रहे फागोत्सव में मंदिर प्रशासन की ओर से “गोविंद अवार्ड ” से सम्मानित किया गया। मंदिर महन्त अंजन कुमार गोस्वामी ने ईश्वर माथुर को उनके लोक गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए मेडल पहनाया ,शाल ओढ़ाकर और भगवान श्री गोविंद देव जी की छवि का एक बड़ा चित्र और मंदिर प्रांगण की प्रतिकृति का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मंदिर प्रशासन की ओर ईश्वर माथुर की पत्नी चारु माथुर का भी सम्मान किया गया। गोविंद देव जी के मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले फागोत्सव में ईश्वर माथुर ढूंढारी भाषा में लोकगीत गाकर अपनी हाजिरी लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here