भूत बंगला के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

0
149

जयपुर। सदर थाना इलाके में भूत बंगला के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पतला में रखवाया। लाश पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले है।

जांच अधिकारी एएसआई हवा सिंह ने बताया कि अजमेर पुलिया स्थित भूत बंगला के पास रविवार सुबह करीब 9 बजे एक युवक का शव पड़ा मिला। भूत बंगला के पास रोड किनारे शव पड़ा देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। लाश मिलने का पता चलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मौका-मुआयना करने पर मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। मृतक की उम्र करीब 35 साल है।

रंग-गोरा, कद-5.6 फीट और सिर पर लम्बे काले-सफेद बाल व मूंछ छोटी है। शरीर पर भूरे कलर की जर्सी व नीले कलर की टी शर्ट व नीली कलर की जींस पेंट पहने हुए है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here