घरों में चोरी करने वाले नौकर दम्पति गिरफ्तार

0
189
Servant couple arrested for stealing from houses
Servant couple arrested for stealing from houses

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों में साफ-सफाई के दौरान चोरी की वारदात करने वाले नौकर दंपति को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है और उनकी निशानदेही के आधार पर लाखों के जेवरात बिहार से बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व ) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों में साफ-सफाई के दौरान चोरी की वारदात करने वाले नौकर दिनेश कुमार यादव और उसकी पत्नी चुन्नी कुमारी उर्फ आरती को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपित नौकर दम्पति मधुबनी बिहार हाल बनीपार्क जयपुर के रहने वाले है। जिनकी निशानदेही के आधार पर उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित चोरी करने की नियत से रिहायशी मकानों में कपडे-बर्तन धोने सहित साफ-सफाई करने के लिए काम मांगने जाते है और फिर उन्हे विश्वास में लेकर उनके मकान में रखे जाने वाले जेवरात के बारे में जानकारी लेते है। इसके बाद मौका मिलने पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर मोबाइल बंद कर बिहार व नेपाल फरार हो जाते है। फिर काफी समय बाद आकर वापस इसी तरह की वारदात करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here