नौकर ले भागा नकदी और सोने-चांदी के जेवरात

0
135

जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में नौकर मालिक की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर करीब पांच लाख से ज्यादा से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया। विशेष बात यह है कि आरोपी लगातार घर में चोरी करता आ रहा था, लेकिन मालिक उसे समझा-बुझाकर माफ कर देते थे। आरोपी की गलतियों को नजर अंदाज करने के कारण ही उसके हौसले बढ गए और उसने मार्च में बड़ी चोरी कर डाली।

इसमें उसने सोने व हीरे की अंगूठी, नोज पिन, सोने का पेंडेट और कैमरा चोरी कर लिया। आरोपी ने चोरी स्वीकार कर कैमरा लौटा दिया और बाकी सामान जल्द लौटाने का वादा किया था। इसके बाद आरोपी अप्रेल माह में सोने-चांदी के जेवरात और करीब 114000 रुपए लेकर चलता बना।

पुलिस के अनुसार गुरुजम्बेश्वर नगर गांधी पथ निवासी मिकी राही पत्नी जितेंद्र राही ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर पर तीन साल से बिहार निवासी रघुधनराज नौकर के तौर पर काम कर रहा था उसके कई बार छोटी-मोटी चोरी करते पकड़ा, लेकिन उसे समझा-बुझाकर आगे गलती न करते की सीख देकर छोड़ देते थे। पिछले तीन साल में आरोपी करीब आधा दर्जन बार चोरी कर चुका था। मार्च माह में आरोपी ने सोने व हीरे की अंगूठी, नोज पिन, सोने का पेंडेट और कैमरा चोरी कर लिया।

पकड़े जाने पर आरोपी ने कैमरा लौटा दिया और बाकी सामान जल्द घर से लाकर देने की बात कहीं। 8 अप्रेल को आरोपी ने मौका पाकर घर से दो सोने की चूंडियां, चांदी के चार गिलास, सोने की ईयरिंग्स और 114000 रुपए लेकर भाग गया। आरोपी के फरार होने पर नारायण सिंह सर्किल सहित बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन पर उसे खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here