कांग्रेस नेता के घर में डकैती डालने वाला नौकर अपने साथी सहित गिरफ्तार

0
164
Servant who robbed Congress leader's house arrested along with his partner
Servant who robbed Congress leader's house arrested along with his partner

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर डकैती डालने वाले नौकर उसके एक साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है। इनमें घर का नौकर भरत बिष्ट (28) और हरि बहादुर धामी (29) शामिल है। भरत की पत्नी काजल और दो अन्य साथी फरार हैं। लूटा गया पैसा और गहने भी बरामदगी के प्रयास जारी है। अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर में 14 मई को संदीप चौधरी के घर पर उनके नौकर दंपत्ति (काजल-भरत) और बाहर से आए कुछ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान घर में उनकी मां कृष्णा चौधरी,पत्नी ममता चौधरी, बेटा राजदीप और बेटी राजश्री मौजूद थे। बदमाशों ने कृष्णा और ममता को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद लूट को अंजाम दिया। दोनों आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए काम पर लगे थे।

घटना की गंभीरता के चलते एक पुलिस टीम बनाई गई। तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम के सहयोग से टीमों का गठन किया गया। टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए। एक टीम को संदिग्ध आरोपियों के आने-जाने के रास्ते व रैकी आदि को डवलप करने का कार्य दिया गया। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज में हुलिए के आधार पर पहचान कर रूट मैप तैयार किया। टीमों को बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड रवाना किया गया।

नेपाल बॉर्डर पर भिजवाया गया। 16 मई को पुलिस टीम ने उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर पार करने से पहले दो बदमाशों को डिटेन किया। इनसे पूछताछ की जा रही है। नेपाल का रहने वाला आरोपी भरत बिष्ट 28 अप्रैल से संदीप चौधरी के घर पर काम कर रहा था। उसी ने अपने साथी हरि बहादुर धामी (29) को बुला कर डकैती डलवाई थी। वारदात में शामिल अन्य तीन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here